शाहरुख खान को लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया | Shahrukh Khan detained at US airport

2019-09-20 1

बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरुख खान को लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे पर अमेरिकी आव्रजन विभाग ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। शाहरुख ने ट्वीट किया, 'दुनिया में जिस तरह से सुरक्षा होती है, मैं उसे पूरी तरह से समझता हूं और उसका
सम्मान करता हूं लेकिन हर बार अमेरिकी आव्रजन में हिरासत में ले लिया जाना बेहद परेशान करने वाला है। 50 वर्षीय शाहरुख ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'इसका अच्छा पहलू यह है कि इंतजार करते समय कई बढ़िया पोकेमॉन पकड़ पाया।'
विदेश मंत्रालय ने इस बात पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है कि भारतीय सुपरस्टार को लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे पर हिरासत में क्यों लिया गया। इससे पहले वर्ष 2012 में खान को न्यूयार्क हवाईअड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने दो घंटे तक
हिरासत में रखा था। तब अमेरिकी कस्टम एवं सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने शाहरुख खान को हिरासत में लिए जाने पर गहरा खेद जताया था।